Divyang Indian Cricket League kickstarts in Jalandhar (Image Source: IANS)
Divyang Indian Cricket League: दिव्यांग इंडियन क्रिकेट लीग 2024 की शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है। डेफ क्रिकेट फेडरेशन के साथ साझेदारी में आयोजित इस लीग में देश भर से कुल 120 दिव्यांग क्रिकेटर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
टूर्नामेंट गुरुवार को शुरू हुआ और इसका समापन 16 नवंबर को जालंधर स्थित पंजाब सशस्त्र पुलिस मैदान में होगा।
लीग मैच दो श्रेणियों (सुनने में बाधित और दृष्टि बाधित) में आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 90 सुनने में बाधित और 30 दृष्टि बाधित क्रिकेटर भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में श्रीलंका और नेपाल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल होंगे।