ICC Champions Trophy: भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 264 रन पर समेट दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 61 रन की दो बेहतरीन पारियां खेलीं। भारत के लिए हमेशा कांटा रहे ट्रैविस हेड ने 39, मार्नस लाबुशेन ने 29 और बेन ड्वारशुइस ने 19 रन बनाये। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 48 रन पर तीन विकेट तथा वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
ऐसा प्रतीत होता है कि यह पिच पिछले मैचों की तुलना में बेहतर पिच है। हालांकि 264 का स्कोर एक सम्मानजनक स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया के पास जम्पा और मैक्सवेल के रूप में दो अच्छे स्पिनर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिडिल ओवर के दौरान काफी अच्छी बल्लेबाजी की गई। उसी फेज में सबसे ज्यादा रन बटोरे गए। स्मिथ और कैरी ने दो कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली।