ICC Champions Trophy: भारत के पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे का मानना है कि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया। ये रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए दुबई में खेले गए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर मिली पांच विकेट की जीत का सबसे बड़ा कारण रहा।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की मुश्किल पिच पर कोहली ने 98 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि अय्यर ने 62 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। इससे भारत ने 11 गेंद शेष रहते 265 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और रविवार को दुबई में होने वाले खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली।
कोहली-अय्यर की तीसरे विकेट के लिए साझेदारी 91 रनों की रही। बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य और खेलोमोर के सह-संस्थापक परांजपे ने बुधवार को आईएएनएस से कहा, "कोहली और अय्यर ने साथ में अच्छा खेला और शायद यही भारत के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। अगर वे बीच के ओवरों में ज्यादा बल्लेबाजी कर सकते हैं, तो इससे अक्षर पटेल और छठे नंबर के बल्लेबाज (केएल राहुल) के लिए सफल प्रमोशन की संभावना बनती है।"