T20 WC: रोहित शर्मा इस समय भारत के वनडे कप्तान हैं। इससे पहले उन्होंने टी20 विश्व कप अपनी कमान में भारत को जिताया है। 'हिटमैन' ने एक साल पहले बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका पर सात रन की जीत के साथ भारत को बहुप्रतीक्षित आईसीसी ट्रॉफी दिलाई थी। रोहित ने माना है कि उस मैच में सूर्यकुमार यादव ने दबाव में लॉन्ग-ऑफ पर डेविड मिलर का जो कैच पकड़ा था, उसने मैच का रुख तय कर दिया। यह उस खिताबी मैच का निर्णायक पल था।
रोहित ने जियो हॉटस्टार से कहा, “सूर्यकु्मार लॉन्ग-ऑफ पर थे और ईमानदारी से कहूं तो, वह कैच मैच का सबसे अहम पल था। कैच लेने के बाद भी, अंपायर यह तय कर रहे थे कि उन्होंने बाउंड्री रोप को छुआ है या नहीं। हर किसी की सांस थमी हुई थी। मैं लॉन्ग-ऑन पर था और इसे होते हुए देख रहा था। लग रहा था जैसे छक्का लगने वाला है, लेकिन सूर्यकुमार ने गेंद को पकड़कर शानदार कैच लिया।”
रोहित ने बताया कि सूर्यकुमार को लग रहा था कि उन्होंने कैच पकड़ लिया है। इसके बाद कैमरे पर जूम करके भी ऐसा लगा कि सूर्या कैच पकड़ चुके हैं। इससे थोड़ी राहत मिली। फिर सबको बड़ी स्क्रीन पर तीसरे अंपायर के फैसले का इंतजार था। यह फैसला भारत के पक्ष में आया और टीम इंडिया का विश्व कप जीतने का लंबा इंतजार खत्म हुआ।