भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए महिला विश्व कप 2025 के फाइनल को 52 रन से अपने नाम किया। इस जीत से पूरे भारत में खुशी की लहर है। देशभर में फैंस ने ढोल की थाप पर नाचकर और मिठाइयां बांटकर टीम इंडिया की जीत जश्न मनाया।
टीम इंडिया की जीत पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के कोच चंचल भट्टाचार्य ने आईएएनएस से कहा, "पहले महिला क्रिकेट को उतनी तवज्जो नहीं मिलती थी, लेकिन अब यह पुरुष क्रिकेट के बराबर है। बीसीसीआई भी इसका पूरा समर्थन कर रहा है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद से महिला क्रिकेट टीम का मनोबल ऊंचा है। मैं पूरी टीम को इस जीत पर बधाई देता हूं।"
क्रिकेट कोच माणिक घोष ने कहा, "यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। भारत अब पहले जैसा नहीं रहा। भारत सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है। मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 47 साल बाद अपने देश के लिए इतनी महत्वपूर्ण उपलब्धि और ट्रॉफी लाने के लिए तहे दिल से बधाई देता हूं।"