ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भले ही टीम इंडिया सीरीज के शुरुआती दोनों मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है, लेकिन भारतीय फैंस सिडनी में टीम को सपोर्ट करने पहुंचे हैं। फैंस को इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली से खासा उम्मीदें हैं।
स्टेडियम के बाहर मौजूद एक फैन ने आईएएनएस से कहा, "तमाम फैंस को लगता है कि ये विराट कोहली का सिडनी में आखिरी मैच हो सकता है। ऐसे में हम कोहली के बल्ले से शतक चाहते हैं। हालांकि, हम नहीं चाहते कि कोहली वनडे विश्व कप 2027 से पहले रिटारमेंट लें। हमें उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले को जीतेगा।"
एक अन्य फैन ने कहा, "पिछले दो मुकाबले विराट कोहली के लिए निराशाजनक रहे, लेकिन हम चाहते हैं कि कोहली इस मैच में वापसी करें। रोहित शर्मा ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के साथ हमारा भरोसा जीता है। भारत जरूर इस मैच में वापसी करेगा।"