Fatima Sana: तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना को 2025 महिला वनडे विश्व कप क्वालीफायर की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का कप्तान चुना गया है। रविवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यह जानकारी दी।
मुनीबा अली, नशरा संधू और सादिया इकबाल पाकिस्तान की टीम की अन्य खिलाड़ी हैं जिन्हें टूर्नामेंट की क्वालीफायर टीम में शामिल किया गया है, जहां मेजबान और बांग्लादेश ने इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपनी जगह पक्की की है।
उनके साथ वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज, ऑलराउंडर चिनेल हेनरी और आलियाह एलीने, साथ ही बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना और शर्मिन अख्तर भी शामिल हैं। स्कॉटलैंड की कैथरीन फ्रेजर और कैथरीन ब्राइस की जोड़ी ने बाकी लाइन-अप को पूरा किया, जबकि बांग्लादेश की राबेया खान को 12वीं खिलाड़ी बनाया गया।