पांचवां टी20: निर्णायक मैच में साउथ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदल (Image Source: IANS)
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पांचवें टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमें इस मुकाबले में बदलाव के साथ उतरी हैं।
हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह आए हैं, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने कुलदीप यादव का स्थान लिया है। शुभमन गिल को लखनऊ में थोड़ी चोट लगी थी, इसलिए संजू सैमसन को उनके स्थान पर शामिल किया गया है। वहीं, साउथ अफ्रीकी खेमे में एनरिक नॉर्त्जे के स्थान पर जॉर्ज लिंडे को मौका दिया गया है।
मेजबान भारत ने टी20 सीरीज के पहले मैच को 101 रन से अपने नाम किया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे मुकाबले को 51 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी।