पहला टी20 : साल्ट की तूफानी पारी, इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराया (Image Source: IANS)
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच द विलेज, डबलिन में खेला गया। इंग्लैंड ने फिल सॉल्ट की धमाकेदार पारी के दम पर आयरलैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 0-1 की बढ़त ले ली।
197 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 46 गेंद पर 4 छक्के और 10 चौके की मदद से 89 रन की पारी खेली। साल्ट की इस पारी ने इंग्लैंड के लिए जीत को आसान बना दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि साल्ट शतक पूरा कर लेंगे लेकिन तेज गति से स्कोरबोर्ड को चलाने की कोशिश में 11 रन से वह अपना शतक चूक गए।
इंग्लैंड ने 17.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। साल्ट के अलावा जोस बटलर ने 10 गेंद पर 28, कप्तान जैकब बेथेल ने 16 गेंद पर 24 और सैम करन ने 15 गेंद पर 27 रन की पारी खेली।