इंग्लैंड की पांच महिला बल्लेबाज, जिनके नाम वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन (Image Source: IANS)
महिला विश्व कप-2025 के आठवें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की जीत में हीथर नाइट का अहम योगदान रहा, जिन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ नाइट वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली चौथी महिला बल्लेबाज बन गईं।
हीथर नाइट ने बांग्लादेश के विरुद्ध 111 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों के साथ नाबाद 79 रन बनाते हुए यह मुकाम हासिल किया है। आइए, इस लिस्ट में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
चार्लोट एडवर्ड्स : यह महिला बल्लेबाज इस लिस्ट में शीर्ष पायदान पर हैं, जिन्होंने 191 वनडे मुकाबलों में 38.17 की औसत के साथ 5,992 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 46 अर्धशतक जमाए। साल 1997 में वनडे करियर की शुरुआत करने वाली एडवर्ड्स ने साल 2016 में अंतिम एकदिवसीय मैच खेला।