Former India cricketer Lalchand Rajput, Lalchand Rajput (Image Source: IANS)
Former India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर और पूर्व बल्लेबाज लालचंद राजपूत ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक मैच को लेकर कहा है कि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच की जीत से बढ़े हुए मनोबल के साथ इस मुकाबले में उतरेगी।
भारत ने अपना पहला मैच बांग्लादेश से आसानी से जीता था जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमें रविवार को अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगी।
राजपूत ने 'आईएएनएस' से खास बातचीत में इस मुकाबले को लेकर कहा,'' चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम बहुत मजबूत दिख रही है। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया है जबकि पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच हार चुकी है। भारतीय टीम इस जीत के मनोबल को लेकर अगले मैच में उतरेगी।''