ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल का भविष्य उज्जवल: गौतम गंभीर (Image Source: IANS)
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे में जीत और सीरीज में 2-1 से जीत के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की तारीफ की और उनका भविष्य उज्जवल बताया।
गौतम गंभीर ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि ऋतुराज एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। इसलिए हम उन्हें इस सीरीज में मौका देना चाहते थे। इस मौके को उन्होंने अच्छे से भुनाया। दूसरे वनडे में हम 40 रन पर 2 विकेट खोकर दबाव में थे। उस स्थिति में आकर उन्होंने शतक लगाया। यह उनकी क्षमता है।"
यशस्वी जायसवाल के बारे में गंभीर ने कहा कि जायसवाल के करियर की यह शुरुआत है। वह क्षमतावान खिलाड़ी हैं और टेस्ट क्रिकेट में वह क्या कर सकते हैं, ये हम सभी देख चुके हैं।