'मिनी ब्राजील' के नाम से मशहूर 'विचारपुर गांव' पहुंचे जर्मन कोच डाइटमार, फुटबॉल के प्रति जुनून से प् (Image Source: IANS)
जर्मनी के मशहूर फुटबॉल कोच डाइटमार बेयर्सडॉर्फर 'मिनी ब्राजील' के नाम से मशहूर विचारपुर गांव पहुंचे। इस दौरान बियर्सडोर्फ ने गांव में पीढ़ियों से चली आ रही फुटबॉल की परंपरा, यहां के युवाओं का जुनून और खेल के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को महसूस किया।
बेयर्सडॉर्फर ने न केवल स्थानीय खिलाड़ियों से मुलाकात की, बल्कि उन परिवारों से भी रू-ब-रू हुए, जिनके बच्चे हाल ही में जर्मनी जाकर फुटबॉल के आधुनिक प्रशिक्षण से लौटे हैं।
जर्मनी के पूर्व फुटबॉलर ने बताया कि यह जुनून किसी भी बड़े फुटबॉल राष्ट्र से कम नहीं है, और यही यहां की असली ताकत है।