महिला प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। गुजरात जायंट्स ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें टीम की कप्तान, कोच और खिलाड़ी उपस्थित रहे। कप्तान एश्ले गार्डनर का मानना है कि टीम पिछले तीन सीजन के मुकाबले ज्यादा मजबूत है।
आईएएनएस से बात करते हुए एश्ले गार्डनर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत है। जब मैं स्क्वॉड को देखती हूं, तो यह पिछले तीन सालों की तुलना में ज्यादा मजबूत है, और इससे जाहिर है हमें आत्मविश्वास मिला है। जरूरी यह है कि हम मैदान पर उतरने से पहले पूरी मेहनत करें, चाहे वह पूरी प्लानिंग हो या खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने से पहले जरूरी आत्मविश्वास देना हो। हर छोटी-छोटी चीज को हमें बेहतर तरीके से करना है। हमारी टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा कुछ घरेलू क्रिकेटर भी हैं जो बेहद क्षमतावान हैं और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।"
रेणुका सिंह ठाकुर ने कहा, "विश्व कप जीतने के बाद हमने काफी एंजॉय किया। श्रीलंका सीरीज के साथ ही हमने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। मैं मानसिक तौर पर मजबूत बने रहने के लिए काम कर रही हूं।"