Hangzhou : Indian players pose with their gold medal during presentation ceremony (Image Source: IANS)
लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए टूर्नामेंट होंगे और हर टूर्नामेंट में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। यह जानकारी आयोजकों ने दी।
एलए 2028 ओलंपिक के लिए खेलों का कार्यक्रम और एथलीटों की संख्या को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने मंजूरी दे दी।
आयोजकों ने बताया कि पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए 90-90 एथलीटों का कोटा तय किया गया है। इससे हर टीम को 15 खिलाड़ियों वाली टीम बनाने की इजाजत मिल जाएगी।