भारत ने 'एशिया कप 2025' के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया के प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे के कोच सतीश सामंत बेहद खुश हैं। उन्होंने खिताबी मुकाबले में नाबाद 69 रन बनाने वाले तिलक वर्मा को 'भविष्य का विराट कोहली' बताया है।
सतीश सामंत ने आईएएनएस से कहा, "मैच के दौरान पलड़ा कभी भारत, तो कभी पाकिस्तान के पक्ष में था, लेकिन भारत ने तजुर्बे के साथ इस मुकाबले को जीता। दुबई के मैदान पर 147 रन का लक्ष्य इतना भी आसान नहीं था। पाकिस्तानी टीम जिस तरीके से बल्लेबाजी कर रही थी, उसे देखकर लग रहा था कि टीम 190 रन तक पहुंच सकती है, लेकिन कुलदीप यादव ने शानदार ओवर के साथ भारत की मैच में वापसी करा दी।"
उन्होंने कहा, "मैं सूर्यकुमार यादव से उम्मीद कर रहा था, लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में भारत को जीत दिलाई। उन्होंने शिवम दुबे के साथ शानदार साझेदारी की। तिलक वर्मा को 'भविष्य का विराट कोहली' कहा जा सकता है।"