Fourth T20 Cricket Match Between: भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ सफल टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका के दौरे पर जाएगी, जहां उनको 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ आगाज करना है। इस सीरीज में भारत का कप्तान कौन होगा, इस बात को लेकर उत्सुकता है। माना जा रहा है हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कमान संभालेंगे। अगर ऐसा होता है तो ये लगातार तीसरा टी20 इवेंट होगा, जहां भारत का एक और अलग कप्तान होगा।
टीम इंडिया इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 विश्व कप और शुभमन गिल की कमान में जिम्बाब्वे सीरीज खेल चुकी है। रोहित शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। टी20 क्रिकेट में भारत के कई युवा खिलाड़ी कप्तानी में अपने जलवे बिखेर चुके हैं। इसका कारण आईपीएल है जहां भारतीय कप्तानों ने कई फ्रेंचाइजी टीम की कमान संभाली हुई है। साल 2024 में बतौर टी20 कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों पर एक नजर डालते हैं।
शुभमन गिल इस मामले में नंबर एक पर हैं जिन्होंने 141 के स्ट्राइक रेट के साथ 596 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने के अलावा हाल ही में सम्पन्न हुई सीरीज में भारत की कमान भी संभाली थी। चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 142 के स्ट्राइक रेट के साथ 583 रन बनाए हैं।