Hardik Pandya During Practice Session: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज शुरू होगी, जिससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या की वापसी का स्वागत किया है। सूर्या का मानना है कि इस ऑलराउंडर का अनुभव टीम को संतुलन देता है।
हार्दिक पंड्या सितंबर में एशिया कप के दौरान लगी क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबरने के बाद टी20 टीम में वापसी कर चुके हैं। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए शानदार फॉर्म में नजर आए। पंड्या रविवार को बाराबती स्टेडियम में भारत के प्रैक्टिस सेशन में नेट्स पर सबसे पहले पहुंचने वालों में से एक थे।
पंड्या के अलावा, उपकप्तान शुभमन गिल भी गर्दन में लगी चोट से उबर चुके हैं। चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से चूकने के बाद पंड्या वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सके थे।