'He has thrown his captain and team under the bus': Karthik slams TN coach for blaming skipper for R (Image Source: IANS)
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मुंबई से मिली हार के लिए कप्तान आर साई किशोर को जिम्मेदार ठहराने के लिए तमिलनाडु के कोच सुलक्षण कुलकर्णी की आलोचना की है।
2023-24 के घरेलू सत्र से पहले तमिलनाडु की कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले मुंबई के सुलक्षण कुलकर्णी ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के कप्तान के फैसले पर अफसोस जताया।
इतना ही नहीं कोच ने ये भा कहा कि हम पहले दिन 9 बजे ही मैच हार गए थे।