बांग्लादेश ने हांगकांग के खिलाफ एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले को सात विकेट से जीता। मध्यक्रम के बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने हांगकांग के विरुद्ध लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की धीमी बल्लेबाजी का बचाव किया है। तौहीद के मुताबिक उनकी टीम नेट रन-रेट पर ध्यान देने के बजाय मैच जीतने पर ज्यादा केंद्रित थी।
बांग्लादेश की टीम को हांगकांग के खिलाफ जीत के लिए 144 रन का आसान टारगेट मिला था। टीम ने 14 गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया। ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद अफगानिस्तान (4.70 नेट रन रेट) से आगे निकलने के लिए, बांग्लादेश को 12 से कम ओवरों में जीत दर्ज करनी थी।
जीत के बाद तौहीद हृदोय ने कहा, "हम मैच पहले भी खत्म कर सकते थे, लेकिन हमने स्थिति को देखते हुए बल्लेबाजी की। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि मैच हमारे हाथ से न निकल जाए। हमने मुकाबला जल्द खत्म करने की कोशिश की, लेकिन मैं गेंद को अच्छी तरह से कनेक्ट नहीं कर पाया। मुझे लगता है कि मुकाबला एक या दो ओवर पहले खत्म करने से ज्यादा जीत जरूरी है। हम अफगानिस्तान और श्रीलंका को हराना चाहते हैं, इसलिए इस समय रन-रेट हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है। हम टूर्नामेंट की शुरुआत में ही स्थिति को जटिल नहीं बनाना चाहते।"