'5 जनवरी' का ऐतिहासिक दिन, जब लियो कार्टर ने लगातार 6 गेंदों पर लगाए 'छक्के' (Image Source: IANS)
क्रिकेट जगत के लिए '5 जनवरी' का दिन बेहद खास रहा है। साल 2020 में इसी दिन न्यूजीलैंड की घरेलू क्रिकेट टीम कैंटरबरी के बल्लेबाज लियो कार्टर ने टी20 मैच के दौरान एक ओवर मे छह छक्के लगाए थे।
सुपर स्मैश 2019-20 में यह मुकाबला कैंटरबरी और नॉर्दन नाइट्स के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया था, जिसमें नॉर्दन नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 219 रन बनाए।
इस टीम ने 11 के स्कोर पर एंटोन डेविच (7) का विकेट गंवा दिया था। यहां से डीन ब्राउनली ने टिम सीफर्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 गेंदों में 119 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर को 130 तक पहुंचाया।