रजत पाटीदार के लिए साल 2025 स्वर्णिम रहा है। अपनी कप्तानी में आरसीबी को पहला आईपीएल खिताब जितवाने वाले पाटीदार ने मध्य क्षेत्र को अपनी कप्तानी में दलीप ट्रॉफी का खिताब दिलवाया है। बतौर कप्तान पाटीदार की सफलता को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में पहले मैच के लिए भारत 'ए' टीम का कप्तान बनाया गया है।
30 सितंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के पहले मैच में कप्तानी का मौका मिलने पर पाटीदार ने कहा, "भारत 'ए' टीम की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि यह मेरे और टीम के लिए अपनी क्षमता दिखाने और शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम में जगह बनाने का एक शानदार मौका है।"
उन्होंने कहा, "यह साल व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बेहद खास रहा है। मैदान पर मेरी क्षमताओं को पहचाना गया और समान रूप से पुरस्कृत भी किया गया। इसकी शुरुआत प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मध्य प्रदेश राज्य टीम की कप्तानी से हुई, फिर आरसीबी ने मुझे कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी। ट्रॉफी जीतना सोने पर सुहागा था। इस दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला है, जिसका मुझे आगे चलकर फायदा होगा।"