विशाखापत्तनम में कैसे हैं भारतीय टीम के आंकड़े, किस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा रन और विकेट? (Image Source: IANS)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। रांची में खेले गए पहले वनडे को भारतीय टीम ने 17 रन से जीता था, जबकि रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे को दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट से जीता था। सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। शनिवार को विशाखापत्तनम में तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि विशाखापत्तनम में वनडे फॉर्मेट में भारत का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
विशाखापत्तनम में वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 10 मुकाबले खेले हैं। इसमें 7 मैचों में भारतीय टीम को जीत और दो मैचों में हार मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं आया था।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में अब तक वनडे मैच नहीं खेला है।