हैदराबाद में भारत बनाम बांग्लादेश टी20 मैच में संजू सैमसन की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाज़ी ने बांग्लादेश को पूरी तरह से पस्त कर दिया। भारतीय टीम के आक्रमण के परिणामस्वरूप पुरुष टी20 के कई कीर्तिमान उनके हिस्से आए। एक नज़र इन्हीं रोचक आंकड़ों पर डालते हैं।
हैदराबाद में भारत द्वारा बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बनाया 297/6 का स्कोर टी20 में किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। टी20 का सर्वाधिक स्कोर तीन विकेट पर 314 रन नेपाल के नाम है, जो कि उन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों के दौरान मंगोलिया के विरुद्ध बनाए थे। भारत ने इससे पहले 2017 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ पांच विकेट पर 260 रन बनाए थे।.
भारत ने हैदराबाद में बाउंड्री के जरिए 232 रन बनाए जो कि पुरुष टी20 की एक पारी में किसी टीम द्वारा बाउंड्री के ज़रिए बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले पंजाब ने पिछले साल आंध्र प्रदेश के विरुद्ध बाउंड्री के जरिए 212 जबकि टी20 में पिछले साल नेपाल ने मंगोलिया के विरुद्ध बाउंड्री के जरिए 216 रन बनाए थे।