लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को पहली पारी में चायकाल के बाद 246 रन पर समेट दिया।
भारतीय गेंदबाजों में जडेजा और अश्विन के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 70 रन बनाये और वह आखिरी बल्लेबाज के रूप में बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए।
इंग्लैंड के लिए पहला आधा घंटा ही उनके साथ गया था। जहां पर तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा स्पिनरों को लेकर आए तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ गई। बेयरस्टो और रूट पारी को थोड़ा ही संभाल पाए थे लेकिन उसका फल उनको नहीं मिला। कप्तान बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाया लेकिन यह ऐसा समय था जब वह पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और आक्रामक बल्लेबाजी उनकी मजबूरी थी।