Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से फैंस को उम्मीद थी कि वह अपनी बल्लेबाजी से विरोधी पक्ष के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाएंगे। लेकिन, ऋषभ पंत का बल्ला सीजन के शुरुआती चार मैचों में नहीं चल पाया है। इसके बाद से उनकी जमकर आलोचनाएं हो रही हैं।
दरअसल, ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा और टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी। लेकिन, पंत कप्तानी के मोर्चे पर भी विफल साबित हुए हैं। पंत की कप्तानी में टीम प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर है। टीम को चार मैचों में दो जीत और दो हार का सामना करना पड़ा है।
एलएसजी के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चल रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो पंत ने बीते चार मैचों में कुल 19 रन बनाए हैं। पंत का सर्वाधिक स्कोर 15 रन है। पंत ने अब तक चार मैचों में कुल 32 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से एकमात्र छक्का लगा है।