I still remain optimistic about playing for India: Abhimanyu Easwaran (Image Source: IANS)
Abhimanyu Easwaran:
![]()
नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस) बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को इस महीने के अंत में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच और पहले मल्टी-डे मैच के लिए भारत 'ए' टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। भारत 'ए' इंग्लैंड लायंस के इस दौरे में कुल 3 बहु-दिवसीय मैच खेलेगी।