I still remain optimistic about playing for India: Abhimanyu Easwaran (Image Source: IANS)
Abhimanyu Easwaran:
![]()
अनंतपुर, 15 सितंबर (आईएएनएस) । कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने इंडिया बी की पारी में नाबाद 157 रन बनाए, जबकि तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (8-69) ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिससे रविवार को ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम 'बी' में इंडिया बी-इंडिया सी के बीच दलीप ट्रॉफी का दूसरे दौर का मैच ड्रा रहा।