Ian Chappell, (Image Source: IANS)
Ian Chappell:
![]()
नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस) डेविड वार्नर के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया अपने अगले टेस्ट ओपनर की तलाश में है, ऐसे में महान क्रिकेटर इयान चैपल ने चयनकर्ताओं से मैदान के बाहर के व्यक्तित्व के बजाय बल्ले की फॉर्म पर ध्यान देने का आग्रह किया है।