ICC Board meeting on Champions Trophy will be on Sunday or the day after, claims Rashid Latif (Image Source: IANS)
ICC Board: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सस्पेंस थम नहीं रहा। आईसीसी भी इस मामले पर फैसला लेने के लिए भरपूर वक्त ले रही है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने दावा किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू और शेड्यूल को अंतिम रूप देने के लिए आईसीसी बोर्ड की बैठक रविवार या उसके अगले दिन होगी।
शुक्रवार को आईसीसी गवर्निंग बोर्ड की बैठक में इस मामले पर कोई आम सहमति नहीं बन पाई। बैठक ऑनलाइन कॉल के जरिए हुई और माना जा रहा है कि बोर्ड के सभी 15 सदस्य (जिनमें-12 पूर्ण सदस्य प्रतिनिधि और तीन एसोसिएट देशों के निदेशक), सीईओ ज्योफ एलार्डिस और चेयरमैन ग्रेग बार्कले मौजूद थे।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अपने विदेश मंत्रालय के साथ चर्चा करने के लिए समय चाहिए।