Abu Dhabi: Asia Cup 2025 : Sri Lanka vs Pakistan (Image Source: IANS)
Abu Dhabi: श्रीलंका के विरुद्ध त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले के दौरान आईसीसी नियमों का उल्लंघन करने को लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान पर जुर्माना लगाया गया है।
यह घटना पाकिस्तानी पारी के 19वें ओवर में हुई। फखर जमान ने मैदानी अंपायर के साथ एक फैसले को लेकर लंबी बहस की और आखिरकार उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 को तोड़ने के लिए फखर जमान पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1 डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।