India Masters: रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 का अंतिम चरण शानदार तरीके से शुरू हुआ, जिसमें स्टुअर्ट बिन्नी के तीन विकेट और इरफान पठान के शानदार अंतिम ओवर की मदद से इंडिया मास्टर्स ने शनिवार को एक हाई स्कोरिंग थ्रिलर में वेस्टइंडीज मास्टर्स पर सात रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ इंडिया मास्टर्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
पहले बैटिंग करते हुए इंडिया मास्टर्स ने अंबाती रायडू 63, सौरभ तिवारी 60, युवराज सिंह 49 नाबाद और गुरकीरत सिंह मान के 46 रनों की बदौलत तीन विकेट पर 253 रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज मास्टर्स ड्वेन स्मिथ 79, विलियम पर्किन्स 52, लेंडल सिमंस 38 की शानदार पारियों के बावजूद 6 विकेट पर 246 रन ही बना सके।
बहरहाल, आईएमएल में क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्विता में से एक- सचिन तेंदुलकर बनाम ब्रायन लारा को फिर से देखने की तैयारी थी। हालांकि भारतीय दिग्गज बाहर बैठे रहे, लेकिन इसके बावजूद मैच ने अपनी अलग ही तरह की पुरानी यादें और रोमांच पैदा कर दिया। इंडिया मास्टर्स ने अंबाती रायडू और सौरभ तिवारी के विस्फोटक अर्धशतकों और फिर युवराज सिंह ने आखिरी क्षणों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ अपनी टीम को 253/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।