ENG W: इंग्लैंड के खिलाफ दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने बल्लेबाजों को चकमा देते हुए (7 रन पर 5 विकेट) हासिल किये, जिससे भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को 136 रन पर समेट दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना चुका है। साथ ही भारत की कुल बढ़त 478 रन की हो गयी है।
मैच का दूसरा दिन भारत के पक्ष में रहा। भारतीय टीम जिसने अपनी पहली पारी में 428 रन बनाए थे। उन्होंने 292 रनों की बढ़त हासिल की और फॉलो-ऑन के बजाय बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारत की पहली पारी के बाद इंग्लैंड के लिए ब्यूमोंट और डंकली ओपनिंग करने पहुंची। डंकली ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाईं। वे 11 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ब्यूमोंट भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रही। उन्होंने 35 गेंदों में 10 रन बनाए। कप्तान हीथर नाइट का भी बल्ला नहीं चला और वो 23 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।