भारत-ए बनाम साउथ अफ्रीका-ए : पंत की कप्तानी पारी, अनाधिकारिक टेस्ट में टीम इंडिया की जीत (Image Source: IANS)
भारत-ए ने साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच को 3 विकेट से जीत लिया है। इसी के साथ भारत ने दो मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 309 रन बनाए।
इस पारी में जॉर्डन हरमन ने 71 रन बनाए, जबकि जुबैर हमजा 66 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा, रुबिन हरमन ने 54 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। भारत की ओर से तनुष कोटियन ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।