Mixed Disability IT20: डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक सात मुकाबलों की अंतर्राष्ट्रीय टी20 श्रृंखला के लिए पुरुषों की पैन-डिसेबिलिटी टीम का ऐलान किया है। रवींद्र गोपीनाथ संते को टीम का कप्तान, जबकि वीरेंद्र सिंह को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। ये सीरीज जून-जुलाई में इंग्लैंड में खेली जाएगी।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ साझेदारी में यह सीरीज अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की पैन-डिसेबिलिटी क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक शुरुआत है। फिजिकल, हियरिंग और इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी बैकग्राउंड से खिलाड़ियों को एक साथ लाने वाली यह टीम भारत की समावेशी खेल भावना को दर्शाती है।
एक प्रगतिशील कदम में इंग्लैंड के मेनस्ट्रीम क्रिकेट कैलेंडर में प्रमुख फिक्स्चर के साथ-साथ चुनिंदा मैच डबल-हेडर के रूप में खेले जाएंगे। ब्रिस्टल में 1 जुलाई को सीरीज का छठा मुकाबला खेला जाना है। इसी दिन ब्रिस्टल में भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेला जाएगा।