India vs England: Day 5 of Fourth test match (Image Source: IANS)
मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन लंच तक भारत ने 4 विकेट पर 223 रन बनाए। दिन के पहले सत्र में भारत ने कप्तान गिल और केएल राहुल के बेहद अहम विकेट गंवा दिए हैं। इससे भारत मुश्किल में आ गया है।
शुभमन गिल ने अपना 9वां टेस्ट शतक लगाया और 103 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, केएल राहुल शतक से चूक गए और 90 रन पर आउट हुए। भारत का स्कोर 4 विकेट पर 223 है। टीम इंडिया इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए गए 669 रन के स्कोर से 88 रन पीछे है।
भारत के लिए पहला सेशन संघर्षपूर्ण था, जिसमें 26 ओवरों में 49 रन बने। भारत शुरुआत में मजबूत था, लेकिन राहुल और गिल जैसे अहम बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मैच को ड्रॉ करने के लिए दिन के बचे हुए 64 ओवरों को खेलना मुश्किल होगा। ऋषभ पंत की इंजरी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी बाधा है।