ODI Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। मध्यप्रदेश के होल्कर स्टेडियम में 18 जनवरी को सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) छात्रों को रियायती टिकट और दिव्यांग दर्शकों के लिए एक खास टिकटिंग सुविधा दे रहा है।
एमपीसीए ने पुष्टि की है कि इस मुकाबले के लिए टिकट सिर्फ ऑनलाइन बेचे जाएंगे। छात्रों के लिए रियायती टिकट ईस्ट स्टैंड (लोअर/सेकेंड फ्लोर) के लिए उपलब्ध होंगे। प्रत्येक छात्र को 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर सिर्फ ऑनलाइन सिस्टम के जरिए एक टिकट मिलेगा। एमपीसीए ने 'डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो' को आधिकारिक ऑनलाइन टिकटिंग एजेंसी बनाया है। टिकट सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही मिलेंगे।
रजिस्ट्रेशन 31 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन टिकट कोटा पूरा होने तक या 1 जनवरी 2026 को शाम 5.00 बजे तक खुला रहेगा।