Vadodara: 1st ODI: India vs New Zealand (Image Source: IANS)
New Zealand: विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 28 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली न्यूजीलैंड के विरुद्ध सीरीज की शुरुआत से पहले इस मुकाम को हासिल करने से महज 25 रन से दूर थे। कोहली ने रविवार को अपनी 623वीं पारी में यह कारनामा किया।
विराट कोहली ने इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 644 पारियों में 28 हजार रन पूरे किए थे।
अपना 309वां वनडे खेलते हुए कोहली ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आदित्य अशोक के खिलाफ चौका लगाकर 28 हजार रन के आंकड़े को पार किया। इसी के साथ कोहली श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को पीछाड़कर सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।