भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट को तीसरे दिन के दूसरे सत्र में पारी और 140 रन से जीत लिया। भारत की जीत के बाद क्रिकेट कोच मानिक घोष ने कहा है कि भारतीय टीम अब पहले वाली टीम नहीं रह गई। वह अन्य टीमों से काफी आगे निकल चुकी है।
आईएएनएस से बात करते हुए मानिक घोष ने कहा, "भारतीय क्रिकेट काफी आगे निकल चुका है। दुनिया का कोई भी देश हम पर आसानी से जीत दर्ज करने की नहीं सोच सकता। भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे दिन ही पारी से हरा दिया। यह आसान नहीं है। ये भारतीय क्रिकेट की ताकत को दिखाता है।"
उन्होंने कहा, "भारतीय टीम में बहुत गहराई आ गई है। इस मैच में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए। यह बताता है कि किसी एक बल्लेबाज को आउट कर विपक्षी टीम चैन की सांस नहीं ले सकती। गेंदबाजी में भी यही हाल है। हमारे पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव हैं। जडेजा गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को हराना बेहद मुश्किल हो चुका है।"