विदेशी सरजमीं पर भारतीय डेफ टीम का जलवा, दुबई के खिलाफ टी20 सीरीज में 'क्लीन स्वीप' (Image Source: IANS)
इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) टीम ने शनिवार को शारजाह के डीसीएस यू सेलेक्ट्स एरीना में इनक्लूसिव वॉरियर्स डेफ दुबई (आईडब्ल्यूडीडी) टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से 'क्लीन स्वीप' किया।
तीन मुकाबलों की ये सीरीज 11 दिसंबर को शुरू हुई थी। पहले मुकाबले में आईडीसीए ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 212 रन बनाए। इसके बाद आईडब्ल्यूडीडी की टीम को 17.2 ओवरों में महज 123 रन पर समेटकर आईडीसीए ने 89 रन से जीत दर्ज की।
अगले मुकाबले में आईडीसीए ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच को आईडीसीए ने 63 रन से जीता।