ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, ध्रुव जुरेल के पास कमान (Image Source: IANS)
भारत-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ लखनऊ में जारी दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
ध्रुव जुरेल की कप्तानी में केएल राहुल, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल जैसे नामी खिलाड़ियों के साथ यह टीम इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उतरी है। वहीं, मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा संभाल रहे हैं। प्लेइंग इलेवन में आयुष बडोनी को शामिल किया गया है, जिनसे काफी उम्मीदें हैं।
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पिछले मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टीम की कमान संभाली थी, लेकिन इस मैच में यह बल्लेबाज नहीं खेल रहा है।