India's captain Rohit Sharma poses for photo with the winners' trophy after India won the ICC Men's (Image Source: IANS)
टीम इंडिया टी20 विश्व चैंपियन बन चुकी है। 29 जून, 2024 लोगों को हमेशा याद रहेगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत के 13 साल के सूखे को खत्म किया था।
युवा रोहित शर्मा का टी20 करियर का आगाज जितना शानदार रहा, उतना ही उनके टी20 करियर का अंत भी यादगार रहा। 2007 में युवा रोहित शर्मा विनिंग टी20 टीम का हिस्सा थे। अब बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने 2024 में भारत के लिए दूसरा टी20 विश्व कप जीता और अपने करियर का शानदार अंत किया।
रोहित शर्मा की कप्तानी, एग्रेसिव माइंडसेट, आक्रामक बल्लेबाजी का हर कोई मुरीद है। भारत इस बार टूर्नामेंट में एक भी मैच हारे बिना टी20 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बन चुकी है।