India's longest-living Test cricketer DK Gaekwad passes away aged 95 (Image Source: IANS)
DK Gaekwad: पूर्व भारतीय कप्तान दत्ताजीराव कृष्णराव गायकवाड, जो देश के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले टेस्ट क्रिकेटर थे, का मंगलवार को बड़ौदा में अपने आवास पर निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।
गायकवाड का टेस्ट करियर 1952 से 1961 तक चला, लेकिन इस दौरान उन्होंने केवल 11 टेस्ट खेले, जिसमें 350 रन बनाए।
उन्होंने 1959 में इंग्लैंड का दौरा करने वाली भारतीय टीम की कप्तानी की, लेकिन टीम सभी पांच टेस्ट हार गई। उनका सर्वोच्च स्कोर 1959 में नई दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रन था।