Advertisement
Advertisement
Advertisement

सिराज के कहर से द.अफ्रीका 55 पर ढेर, भारत चायकाल तक 111/4

South Africa: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ । भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को पहले दिन बुधवार को लंच तक मात्र 55 रन पर

Advertisement
INDvSA 2nd Test: Siraj’s six-fer blows away South Africa as hosts’ bowled out for 55
INDvSA 2nd Test: Siraj’s six-fer blows away South Africa as hosts’ bowled out for 55 (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jan 03, 2024 • 06:34 PM

South Africa: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ । भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को पहले दिन बुधवार को लंच तक मात्र 55 रन पर ऑलआउट कर दिया जिसमें भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।

IANS News
By IANS News
January 03, 2024 • 06:34 PM

भारत ने इसके जवाब में चायकाल तक चार विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं। चायकाल के समय विराट कोहली 27 गेंदों में 20 और केएल राहुल सात गेंदों में खाता खोले बिना क्रीज पर थे। भारत के पास अब 56 रन की बढ़त हो चुकी है।

Trending

भारत ने पहले दिन के दूसरे सेशन में सकारात्मक मानसिकता के साथ बल्लेबाज़ी करने का प्रयास किया और कुल 111 रन बनाए, हालांकि इस क्रम में उनके चार विकेट भी गिरे। एक वक़्त पर लगा कि भारत को बढ़िया शुरुआत मिल चुकी है लेकिन बर्गर के तीन विकेट वाले स्पेल ने भारत की अच्छी शुरुआत को ख़राब कर दिया।

यशस्वी जायसवाल के टीम के 17 के स्कोर पर खाता खोले बिना आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। रोहित 39 और गिल 36 रन बनाकर बर्गर के शिकार बने जबकि श्रेयस अय्यर खाता खोले बिना बर्गर का तीसरा शिकार बन गए।

इससे पहले सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार का सामना करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की नजर दूसरे टेस्ट में वापसी पर थी, जो काफी हद भारतीय टीम ने हासिल कर ली । दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 55 रन ही पर ऑलआउट हो गई।

यह दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर भी है। केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका 23.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी। भारत से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट झटके। सिराज की कहर बरपाती गेंद के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज पूरी तरह से लाचार दिखे।

पहले टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर भी सिराज के आगे ज्यादा देर टिक नहीं पाए और मात्र 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए। साउथ अफ्रीका काइल वेरेन ने 15 और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज 6 रन का स्कोर भी पार नहीं कर सके। भारत से जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले।

--आईएएनएस

Advertisement

Advertisement