IPL 2024: Dhoni arrives in Ranchi after CSK's campaign comes to an end (Image Source: IANS)
![]()
चेन्नई, 23 मई (आईएएनएस) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सीईओ के एस विश्वनाथन ने कहा है कि फ्रेंचाइजी ने हमेशा एमएस धोनी द्वारा लिए गए फैसलों का सम्मान किया है और उनके भविष्य के सन्दर्भ में फैसला उन पर ही छोड़ दिया है जो सही समय पर आने की उम्मीद है।
सीएसके के आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने में विफल रहने के बाद 42 वर्षीय धोनी के भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गरम है। चेन्नई को अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 27 रन से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद वह तालिका में पांचवें स्थान पर रही।