घर पर पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुरुवार को घर पर ही लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से होगा। एलएसजी को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार मिली थी, ऐसे में एलएसजी इस मैच में जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी। हालांकि क्या आंकड़े एलएसजी का साथ दे रहे हैं?
ट्रैविषेक की रफ्तार पर शार्दुल और आवेश लगा सकते हैं ब्रेक
पिछले मैच में गेंदबाजी एलएसजी के लिए कमजोर कड़ी साबित हुई थी। पावरप्ले में शार्दुल ठाकुर द्वारा दोहरे झटके दिए जाने के बावजूद एलएसजी मौकों को भुना नहीं पाई। लेकिन हैदराबाद में एक बार फिर एलएसजी को शार्दुल से आस होगी। शार्दुल ने विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को छह टी20 पारियों में दो बार अपना शिकार बनाया है और अभिषेक इस दौरान शार्दुल के खिलाफ12.5 की औसत और 114 के स्ट्राइक रेट से 25 रन ही बना पाए हैं।