Advertisement

केएल राहुल और ऋतुराज पर लगा 12-12 लाख का जुर्माना

Skippers Rahul: चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर बीसीसीआई ने 12-12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

Advertisement
IPL 2024: Skippers Rahul, Gaikwad fined 12 lakh each as their teams maintain slow over-rate
IPL 2024: Skippers Rahul, Gaikwad fined 12 lakh each as their teams maintain slow over-rate (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Apr 20, 2024 • 05:06 PM

Skippers Rahul: चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर बीसीसीआई ने 12-12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

IANS News
By IANS News
April 20, 2024 • 05:06 PM

शुक्रवार को लखनऊ में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तानों पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने यह जानकारी मैच के बाद दी।

Trending

स्लो ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह इस सीजन में लखनऊ और चेन्नई की पहली गलती थी, इसलिए आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार सबसे न्यूनतम दंड दिया गया है।

लखनऊ के खिलाफ एमएस धोनी ने 9 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाकर सीएसके को 20 ओवरों में 176/6 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

रवींद्र जडेजा द्वारा नाबाद 57 रन बनाकर सीएसके को मैच में बनाए रखने के बाद धोनी ने टीम को एक अच्छा फिनिश दिया। हालांकि, केएल राहुल (82) और क्विंटन डी कॉक (54) की 134 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की मदद से लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया।

बेशक सीएसके को इस मैच में हार मिली लेकिन टीम के फैंस धोनी की बल्लेबाजी और उनकी फिटनेस देखकर बेहद खुश हैं।

Advertisement

Advertisement