IPL 2024: With SKY set to return, MI look for full points against struggling DC (preview) (Image Source: IANS)
With SKY: आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत की तलाश में मुंबई इंडियंस रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी।
दोनों टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं और उन्हें जीत की सख्त जरूरत है। मुंबई अभी तक सीजन में जीत का अपना खाता नहीं खोल पाई है, जबकि दिल्ली ने अपने चार मैचों में से सिर्फ एक जीत हासिल की है।
आईपीएल हेड टू हेड में मुंबई का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 दिल्ली ने जीते, जबकि 18 में मुंबई को जीत मिली।