IPL Auction 2024: A look at the players who had a low base price, but turned out to be the biggest g (Image Source: IANS)
IPL Auction: दुबई में आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी जोड़ी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस क्रमश: 24.75 करोड़ और 20.50 करोड़ रुपये कमाकर सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।
डेरिल मिचेल (14 करोड़), हर्षल पटेल (11.75 करोड़) और अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़) जैसे अन्य खिलाड़ी आईपीएल प्लेयर नीलामी में बड़ी कमाई करने वालों में से थे।
लेकिन, भारत के कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने नीलामी में अपने बेस प्राइस से कई गुणा ज्यादा कमाई की जिससे उनकी जिंदगी बदल सकती है।