Irani Cup: Mulani, Kotian pick three each as Mumbai bowl out ROI on 416 (Image Source: IANS)
Irani Cup: तनुष कोटियन और अनुभवी स्पिनर शम्स मुलानी के तीन-तीन विकेट की मदद से मुंबई ने रेस्ट ऑफ इंडिया को पहली पारी में 416 रन पर आउट कर ईरानी कप मैच के चौथे दिन 121 रनों की बढ़त हासिल की।
नाबाद 151 रन के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए चौथे दिन अभिमन्यु ईश्वरन ने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की।
जुरेल ने 93 रन की पारी खेली थी। रेस्ट ऑफ इंडिया के शीर्ष चार बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद यह 165 रन की साझेदारी टीम के लिए अहम रही।